इस प्रश्न के चार प्रकार के उत्तर होते हैं।
1 - जी रहा हूँ और पी रहा हूँ।
2 - टाटा स्काई का विज्ञापन था,
दामाद - फूफाजी कैसे है?
बस जी रहा हूँ ।
फूफी कैसी है?
गूजर गई।
नौकरी कैसी चल रही है?
छूट गई।
दामाद क्रिकेट मेच देखने लगता है ।
3 - फिल्म बार्डर से - चिट्ठी आती है!
करनाल वाले मामाजी गुजर गये, बाकी सब ठीक है।
गाय ने बछड़ा दिया था, पैदा होते ही मर गया बेचारा, बाकी सब ठीक है।
मुन्नी का बुखार चार दिन से उतर नहीं रहा,बाकी सब ठीक है।
मुन्ना गिर गया था, हाथ की हड्डी टूट गई, बाकी... सब ठीक है।
4 - फिल्म मेरे अपने - हाल-चाल ठीक-ठाक है। आपकी कृपा से सब ठीक-ठाक है। 😁
मैंरा उत्तर फिल्म मेरे अपने की स्टाइल में रहता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें