बुधवार, 8 मई 2024

परमात्मा और उसकी व्यवस्था ऋत पर विश्वास।

छाया और माया के पीछे भागने वाले के सदा आग-आगे चलती है।
और पीठ फेर लो तो पीछे-पीछे चलती है।
मुझे विश्वास है कि, जो इतनी बड़ी सृष्टि चला रहा है, वही सब देख लेगा। मुझसे भी जो करवाना होगा करवा ही लेगा। मुझे परमात्मा और उसके ऋत पर पूर्ण विश्वास है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें