केवल आर्थिक विचारों पर आधारित कम से कम तीन और अधिकतम पाँच राजनीतिक दल हो। १ पूँजी वादी २ *परम्परा वादी* ३ *उदार वादी* (मध्यम मार्गी) ४ *समाजवादी* (सबका साथ सबका विकास) ५ श्रमिक दल ।
इनकी नीतियाँ और घोषणाएँ निश्चित हो।
विदेशनीति और गृह नीति (व्यवस्था) सबकी एक ही हो। कोई भी अराजकतावादी, अन्तर्राष्ट्रीयता वादी, जातिवादी, भाषा वादी, प्रान्तवादी और पन्थ विशेष की विचारधारा वाली राजनीति घोर प्रतिबन्धित हो।
निर्वाचन के समय इन्हें गत निर्वाचन के बाद अपने कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत करना होगा। जिसे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से ही प्रचारित किया जा सके। कोई आम सभा, नुक्कड़ सभा, रेली कुछ नहीं हो।
केवल हर माह मोहल्ला / कॉलोनी, वार्ड, ग्राम/ नगर के लोग मिलकर प्रश्नावली भेजे और प्रगति का लेखा मांगे। जिसे पदाधिकारी ऑनलाइन उत्तर दें, तीन/ छः माह में प्रत्यक्ष उपस्थित होकर उत्तर दें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें