शनिवार, 13 जनवरी 2024

श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव के भाषणों का प्रभाव

डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की पुस्तक पाकिस्तान एण्ड पार्टिशन ऑफ इण्डिया पर श्री पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव जी का भाषण कई लोग कई बार सुन चुके हैं।
विशेषता यह है कि, मुस्लिमों के विरुद्ध जो तथ्य डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी ने बतलाये उनके प्रष्ठ संख्या सहित बतलाने के बाद भी जो बातें पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव जी को समझ आ गये, उनके माध्यम से आपको जानकारी मिली उससे हमारे जैसे लोग समझ गए लेकिन अम्बेडकर वादियों को न पढ़कर समझ आया न पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव जी समझा पाये।
जो पहले से जानते-समझते हैं, पहले से ही मानते हैं उनको उनके मत की पुष्टि कर दी, लेकिन जो गलत जानकारी और गलत सोच से ग्रस्त हैं जिनको समझाना आवश्यक है उनको ही नहीं समझा पा रहे हैं उन्हें तो, इतने भाषण देने से भी कोई लाभ नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें