बुधवार, 14 सितंबर 2022

भारत का नाम हिम वर्ष, नाभि वर्ष और भारत वर्ष तथा भरतखण्ड।

भारत का नामकरण - भारतवर्ष होना।

विष्णु पुराण द्वितीय अंश/ प्रथम अध्याय / श्लोक ११ से ३३ के अनुसार जम्बूद्वीप के दक्षिण के भाग हिम वर्ष को ही कालान्तर में राजाओं के नाम पर नाभि वर्ष या अजनाभ वर्ष तथा भारतवर्ष नाम रखा गया।
स्वायम्भुव मनु के पुत्र प्रियव्रत हुए। प्रियव्रत ने एक पुत्र आग्नीध्र को जम्बूद्वीप का शासनाधिकार दिया।
आग्नीध्र ने अपने एक पुत्र नाभि या अजनाभ को जम्बूद्वीप के दक्षिण का भाग हिम वर्ष पर शासनाधिकार दिया।
इसी हिमवर्ष का नाम अजनाभ / नाभि नें नाभिवर्ष या अजनाभ वर्ष रखा।
अजनाभ/ नाभि ने अपने पुत्र ऋषभदेव को नाभि वर्ष का शासनाधिकार दिया। 
ऋषभदेव अपने पुत्र भरत चक्रवर्ती को नाभि वर्ष का शासनाधिकार दिया। इन्ही भरत ने हिमवर्ष या नाभिवर्ष का नाम भारत वर्ष रखा।
चन्द्रवंशी दुष्यन्त के शकुन्तला से उत्पन्न पुत्र भरत द्वारा शासित क्षेत्र भरतखण्ड कहलाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें