समग्र ऐश्वर्य, बल, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और वैराग्य, इन छः को “भग” कहते हैं। ये जिसमें एकत्रित हैं, वह भगवान् है।
धर्मनिष्ठ, सदाचारी, अध्यात्मिक अनासक्त, वितरागी ब्रह्मवादियों को महात्मा कहते हैं।
चमत्कारी सन्तों को गुजराती में बापू कहते हैं, तो मालवी में बापजी कहते हैं।
अंग्रेजी में सेंट कहते हैं। उर्दू में बाबा कहते हैं।
पराक्रमी, वीर, विजेताओं को महापुरुष कहते हैं। अंग्रेजी में इन्हें ग्रेट कहते हैं।
सत्ताधारी, प्रभावशाली को श्रीमन्त कहते हैं ।
धनवान को श्रेष्ठि या बड़े लोग कहां जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें