सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

नेति-नेति

नेति-नेति का तात्पर्य है कि, इतना ही नहीं, इतना ही नहीं।अभी और भी है, बहुत बाकी है। इसका अन्त नही, यह अनन्त है।
मतलब परमात्मा के विषय में कितना भी सोच लिया जाए,कितना भी समझ लिया जाए, कितना भी बो दिया जाए फिर भी वह उस अनन्त का अंश मात्र भी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें