भूमि के सूर्य परिभ्रमण पथ की विशेषता है कि, ३६५.२४२१९ दिन में वसन्त सम्पात से प्रारम्भ होकर वापस वसन्त सम्पात पर ही पहूंच जाती है जिसे सायन सौर वर्ष कहते हैं। और ३६५.२५६३६३ दिन में चित्रा तारे से चलकर चित्रा तारे पर पहूँच जाती है, जिसे नाक्षत्रीय सौर वर्ष कहते हैं। और सामान्य ज्योतिषी इसे निरयन सौर वर्ष कहते हैं।
२५७७८ से २५७७९ नाक्षत्रीय (निरयन) सौर वर्ष में २५७७९ से २५७८० सायन सौर वर्ष व्यतीत हो जाते हैं। अर्थात एक सायन सौर वर्ष अधिक हो जाता है।
इसलिए औसत २५७८० वर्ष लिखा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें