शनिवार, 4 जनवरी 2025

ये नववर्ष हमें स्वीकार नहीं कविता श्री अंकुर आनन्द की रचना है।

ये नववर्ष हमें स्वीकार नहीं 

कविता आदर्श नगर रोहतक हरियाणा के उदयीमान युवा कवि श्री अङ्कुर आनन्द द्वारा रचित है। जो उनके काव्यसंग्रह "कलम जब ठान लेती है" के पृष्ठ 86-87 पर प्रकाशित है। श्री अङ्कुर आनन्द भारत संचार निगम लिमिटेड में कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया है कि उनकी यह रचना उस पुस्तक में उनके नाम से साल 2014 में ही छप चुकी है. साल 2017 से अचानक इसे रामधारी सिंह दिनकर नाम से लिखी गई कविता कहकर अभिनेता आशुतोष राणा के स्वर में प्रसारित किया जाने लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें