गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025

अन्तरात्मा की आवाज।

चित्त में सर्वप्रथम जो विचार आए वह सत्य होता है। उसे मान लो, उसपर दृढ़ रहो। उसे नोट करलो- अन्यथा भूल सकते हो।
क्योंकि 
फिर तत्काल तर्क, वितर्क और कुतर्कों का सिलसिला चलेगा। उसमें उलझनें में केवल हानि ही होगी अत उनपर ध्यान मत दो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें